आदरणीय अभिभावक,
सादर प्रणाम । नव शैक्षणिक सत्र 2020-21 में त्रिलोक सिंह महाविद्यालय के चयन केलिए धन्यवाद । जैसा कि आपको विदित है कि कामरेड त्रिलोक सिंह जी का जीवन सदैव सामाजिक विकास व समाज सेवा के लिए समर्पित रहा है। इस लक्ष्य की प्राप्ति के लिए शिक्षा ही सर्वोतम माध्यम है।
त्रिलोक सिंह महाविद्यालय शिक्षा का एक ऐसा केन्द्र है। जहां पुस्तकीय ज्ञान के साथ-साथ शिक्षा के नये आयामां, नवीन तकनीकों, कम्प्यूटर शिक्षा , सरल व प्रभावीसम्प्रेषण, प्रायोगिक ज्ञान व व्यक्तित्व के बहुमूखी विकास पर सर्वाधिक ध्यान दिया जाता है।
हम विद्यार्थियों के अन्तर्निहित गुणों को निखारने का सतत् प्रयत्न करते हैं, जो उन्हें समाज में एक पहचान दे सकें तथा वे एक स्वावलम्बी , श्रमनिष्ठ व समाजोपयोगी नागरिक बनसकें। हमारा उद्देश्य विद्यार्थियों की व्यक्तिगत रूचियों, अभिवृतियों, क्षमताओं , सामाजिक विकास , आदर्शों एवं आवश्यकताओं को ध्यान में रखकर उनका सर्वांगीण विकास करना है। विभिन्न नई तकनिकों के माध्यम से हम शिक्षा को सरल , स्पष्ट ,रूचिकर , प्रभावोत्पादक , बोधगम्य एवं गुणात्मक बनाते हैं।
त्रिलोक सिंह महाविद्यालय परिवार में आप सभी का एक बार पुनः हार्दिक अभिनन्दनएवं उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाऐं।
श्रीमती नीलम महला
निदेशक